Chemistry Current Question Answer के आलावा लेटेस्ट करंट अफेयर्स की जानकारी जो , सामान्य ज्ञान, ताजा करंट अफेयर्स , भारतीय इतिहास ,भूगोल,विज्ञान,गणित,रेलवे,यूपीएससी,कर्मचारी चयन आयोग आदि भर्ती परीक्षा आदि में पूछे जाने वाले में से संबंधित सभी प्रकार की अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है उन सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर की जानकारी इस पोस्ट में आप प्राप्त कर सकते है
Chemistry Current Question Answer
1.हैलोजन में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्सीकरण कर्ता क्या है?
हैलोजन में सर्वाधिक प्रभावशाली ऑक्सीकरण कर्ता फ्लोरिन होता है
2.कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र क्या होता है?
NaOH
3.अम्ल वर्षा में मुख्य गैस के रूप में कौन कौन सा गैस होता है?
SO2 तथा NO2
4.दीयासलाई के निर्माण में किसका प्रयोग होता है?
लाल फास्फोरस का
5.वाशिंग सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?
Na2CO3.10H2O
6.ब्लीचिंग पाउडर का आणविक सूत्र क्या होता है?
CaOCl2
7.सोडियम को जल में डालने पर कौन सी गैस निकलती है?
हाइड्रोजन गैस
8.नींबू रस का pH कितना होता है?
2.4
9.तांबा एवं जिंक की मिश्र धातु कौन सी है?
पीतल
10.ब्लीचिंग पाउडर को और क्या कहा जाता है?
कैलशियम हाइपोक्लोराइट
11.लोहे का शुद्धतम रूप कौन सा होता है?
पिटवा लोहा
12.कार्बन के सर्वाधिक मात्रा कौन सी लोहा में रहती है?
ढलवा लोहा
13.प्लास्टर ऑफ पेरिस को जमने में क्या सम्मिलित होता है?
निर्जलीकरण
14.सर्वाधिक कठोर धातु कौन सी है?
प्लेटिनम
15.सबसे भारी धातु कौन सी है?
यूरेनियम
16.बॉक्साइट कौन सा धातु का अयस्क है?
एल्युमिनियम
17.अम्लीय विलयन का pH कितना होता है?
7
18.टंगस्टन का गलनांक बिंदु कितना होता है?
3000° सेंटीग्रेड होता है
19.लाल लिटमस को नीला कौन करता है?
क्षार लाल लिटमस को नीला कर देती है
20.सूर्य की असीमित ऊर्जा का स्रोत कौन सा है?
नाभिकीय संलयन
21.कार्बन का शुद्धतम रूप कौन सा है?
हीरा
22.पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है?
ऑक्सीजन
23.सबसे शुद्ध जल कौन सा होता है?
वर्षा का जल
24.नोबेल धातु किसे कहा जाता है?
सोना को
25.पारे का मिश्र धातु कौन हैं?
अमलगम
26.समुद्री जल से नमक कौन सी विधि द्वारा तैयार किया जाता है?
वाष्पीकरण विधि
27.गैलेना किसका अयस्क है?
सीसा का
28.सबसे भारी धातु कौन सी है?
सबसे भारी धातु ओसमियम है
29.सूर्य के भीतर कौन सी अभिक्रियाएं होती है?
नाभिकीय अभिक्रिया
30.आतिशबाजी में हरा रंग किसके कारण होता है?
बेरियम की उपस्थिति के कारण
31.धूप चश्मे का लेंस कौन से कांच का बना होता है?
क्रुक्स कांच
32.कौन सा धातु विद्युत का सुचालक होता है?
ग्रेफाइट
33.किसी कमरे में रेफ्रिजरेटर खुला छोड़ दे तो कमरे का ताप धीरे धीरे क्या हो जाएगा?
बढ़ जाएगा
34.पोर्टलैंड सीमेंट का प्रमुख घटक कौन सा है?
चूना , सिलिका तथा एलुमिना
35.पानी की स्थाई कठोरता दूर करने के लिए किस का इस्तेमाल सर्वाधिक उपयुक्त है?
पोटेशियम क्लोराइड
36.प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में कौन से कार्बनिक योगिक का इस्तेमाल किया जाता है?
पिक्रिक एसिड
37.मिट्टी में क्षारकत्व को घटाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
जिप्सम का
38.सबसे कम घनत्व सबसे हल्का एवं सबसे प्रबल अपचायक तत्व है?
लिथियम
39.सफेद स्वर्ण किसे कहते हैं?
प्लेटिनम को
40.गैसीय तत्वों में सबसे भारी तत्व कौन सा है
रेडान हैं
41.ठंडे देशों में हिमांक कम करने के लिए कार के रेडिएटर में क्या मिलाया जाता है?
एथिलेने ग्लाइकोल
42.यदि दूध से क्रीम को अलग कर दिया जाए तो दूध का घनत्व क्या होगा?
बढ़ जाएगा
43.कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है?
एथिल एसीटेट
44.कौन सी गैस फूलों का रंग उड़ा देती है?
क्लोरीन गैस
45.हंसाने वाली गैस किसे कहते हैं?
नाइट्रस ऑक्साइड
46.अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त सिलेंडरों में कौन-कौन से गैस का मिश्रण होता है?
ऑक्सीजन और हीलियम
47.कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाया जाता है?
गैलीयम
48.कौन सी धातु को मिट्टी के तेल में रखा जाता है?
सोडियम
49.बिजली में लगी आग बुझाने में कौन से अग्निशामक प्रयुक्त होता है?
कार्बन टेट्राक्लोराइड
50.सीसा संचायक बैटरी में कौन सा अम्ल प्रयोग होता है?
सल्फ्यूरिक अम्ल
51.आवर्त सारणी में सर्वाधिक इलेक्ट्रॉन बंधुता वाला तत्व कौन सा होता है?
क्लोरीन
52.कुकिंग गैस में कौन सी गैस पाई जाती है?
प्रोपेन और ब्यूटेन गैस
53.अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्या है?
क्लोरोएसीटोफिनोन
54.सूखा बर्फ किसे कहते हैं?
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को
Chemistry Current Question Answer की जानकारी के आलावा लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी इस पोस्ट में इस तरह से है
Chemistry Current Question Answer की जानकारी
इसे भी पढ़े >रेलवे भर्ती परीक्षा 2020-21 हेतु करंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर
current gk quiz में प्रतिदिन प्रकाशित की जाने वाली पोस्ट
करंट जीके क्वीज(currentgkuiz.in) पोर्टल में प्रतिदिन पुरे भारत की प्रकाशित होने वाली(UPPSC Current Affairs) अलग अलग राज्यों, जिलों की रोजगार (JOB), सरकारी नौकरी , सामान्य ज्ञान, ताजा करंट अफेयर्स , भारतीय इतिहास ,भूगोल,विज्ञान,गणित,रेलवे,यूपीएससी,कर्मचारी चयन आयोग आदि भर्ती परीक्षा आदि में पूछे जाने वाले में से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जो सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वह आपको इस पोस्ट के अंदर जानकारी मिल जाएगी यह पोस्ट पोर्टल जॉब और जीके से संबंधित है जिसमें आपको सभी प्रकार के जॉब और जीके की जानकारी प्रतिदिन मिलती रहेगी।
RPSC Lecturer GK 2020