छत्तीसगढ़ का प्रथम वन औषधालय कौन से जिले में हैं?
छत्तीसगढ़ का प्रथम वन औषधालय महासमुंद जिले में हैं
छत्तीसगढ़ में चक्रधर सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
छत्तीसगढ़ में चक्रधर सम्मान संगीत एवं कला के क्षेत्र में दिया जाता है
छत्तीसगढ़ में डॉ खूबचंद बघेल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
छत्तीसगढ़ में डॉ खूबचंद बघेल सम्मान कृषि के क्षेत्र में दिया जाता है
छत्तीसगढ़ में इंद्रधनुष योजना राज्य के किस विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया?
छत्तीसगढ़ में इंद्रधनुष योजना राज्य के पुलिस विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया
छत्तीसगढ़ के किस जिले में मिट्टी से बना 1128 मीटर लंबा खरखरा बांध है?
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मिट्टी से बना 1128 मीटर लंबा खरखरा बांध है
नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य की मांग सर्वप्रथम त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन में किसने उठाई?
नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य की मांग सर्वप्रथम त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन में पंडित सुंदरलाल शर्मा ने उठाई
छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष है?
साल या सरई वृक्ष
छत्तीसगढ़ में वर्षा अधिकतर किन हवाओं के द्वारा होती है?
दक्षिण पश्चिम मानसून हवाओं के द्वारा होती है
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ के किन भागों से होकर गुजरती है?
कर्क रेखा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्तरी भाग बलरामपुर, सूरजपुर एवं कोरिया जिले से होकर गुजरती है
क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का देश में कौन सा स्थान है?
10 वा
छत्तीसगढ़ की विधानसभा भवन का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
मिनीमाता के नाम पर रखा गया है
छत्तीसगढ़ का प्रथम आकाशवाणी केंद्र रायपुर में कब स्थापित किया गया?
छत्तीसगढ़ का प्रथम आकाशवाणी केंद्र रायपुर में 1963 में स्थापित किया गया
छत्तीसगढ़ का प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केंद्र रायपुर में कब स्थापित किया गया?
छत्तीसगढ़ का प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केंद्र रायपुर में 1977-78 में स्थापित किया गया
छत्तीसगढ़ प्रदेश का शासकीय मुद्रणालय कौन से जिले में स्थित है?
राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ में महाभारत की कथाओं पर आधारित पंडवानी की प्रमुख कलाकार कौन है?
तीजन बाई
देश का सबसे ऊंचा जैतखाम जो छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के गिरौदपुरी में बनाया गया है इसकी ऊंचाई कितनी है?
77 मीटर
छत्तीसगढ़ में अलेक्जेंड्राइट का भंडार कौन से जिले में मिला है?
गरियाबंद जिले के देवभोग में मिला है
छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे किसे कहते हैं?
छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे हनुमान सिंह को कहते हैं
छत्तीसगढ़ का शिमला किसे कहते है?
छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट को कहते है
टमाटर की राजधानी किसे कहते है?
टमाटर की राजधानी लुड़ेग (पत्थलगांव) को कहते है
छत्तीसगढ़ का नागलोक किसे कहते है?
छत्तीसगढ़ का नागलोक तपकरा को कहते है
विश्व प्रसिद्ध है मामा भांजा मंदिर कहां स्थित है?
विश्व प्रसिद्ध है मामा भांजा मंदिर बारसूर दंतेवाड़ा जिला में है यहां गणेश जी की विशाल प्रतिमा है
छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक प्राचीन मंदिर कौन सी है और कहां स्थित है?
छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक प्राचीन मंदिर देवरानी जेठानी मंदिर तालागांव बिलासपुर में है
छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास सम्मान सामाजिक चेतना दलित उत्थान क्षेत्र में दिया जाता है
छत्तीसगढ़ का काशी किसे कहते है?
छत्तीसगढ़ का काशी खरौद को कहते है
चूना पत्थर के उत्पादन में छत्तीसगढ़ का देश में कौन सा स्थान है?
चूना पत्थर के उत्पादन में छत्तीसगढ़ का देश चौथे स्थान है
खनिज उपलब्धता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का देश में कौन सा स्थान हैं?
खनिज उपलब्धता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का देश में तृतीय स्थान हैं
महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ कहां से किया?
साबरमती से
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था वह उपाधि थी?
केसर ए हिंद
महाभारत का फारसी अनुवाद है?
रज्मनामा
कनिष्क कौन से वंश से थे?
कुषाण वंश
संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिया गए हैं?
आयरलैंड
दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
मोहम्मद बिन तुगलक ने
आगरा शहर की स्थापना किसने की थी?
आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने की थी
भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार के मुख्य कारण क्या था?
सभी सदस्य अंग्रेज थे
संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया है?
42 वें संशोधन से
भारतीय संविधान का शिल्पकार किसे कहा जाता है?
डॉ. एस. राधाकृष्णन को
व्यापारिक पवने कहां से चलती है?
उपोष्ण उच्च दाब से
वायु का निम्नतम तापमान कब अंकित किया जा सकता है?
सूर्योदय के ठीक पूर्व
निम्न ऊंचाई पर पाया जाने वाला मेघ है?
वर्षा मेघ
सदाबहार वन पाए जाते हैं?
विषुवतीय क्षेत्र में
वेनेज़ुएला के घास के मैदान क्या कहलाते हैं?
लानोज
घाव के शीघ्र बनने में सहायता करने वाला विटामिन है?
विटामिन k
कोशिका शब्द का निर्माण किया?
रॉबर्ट हुक ने
थायराइड हार्मोन के न्यूनता से होता है?
गलगंड रोग
घरेलू मक्खी के कारण होता है?
हैजा रोग
सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है?
नर्मदा
रक्त का pH होता है?
7.4
मेथेनॉल को किस नाम से भी जाना जाता है?
वुड अल्कोहल
महाबलीपुरम मंदिर किस राजवंश के बादशाह द्वारा बनाए गए थे?
पल्लव
रेडियोधर्मी तत्व जिसका भारत में विशाल भंडार पाया गया है?
प्लेटिनम
जनसंख्या के अध्ययन कहलाता है?
डेमोग्राफी
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस कमेटी का मुख्यालय कहां है?
जेनेवा
कथकली किस प्रदेश के नृत्य वाटिका है?
केरल
शुंग वंश का अंतिम शासक कौन था?
देवभूति
भारत में तृतीय पंचवर्षीय योजना कब आरंभ हुई?
1 अप्रैल 1961 को
सिख गुरु तेग बहादुर को किसने मृत्युदंड दिलवाया?
औरंगजेब ने
ईरानी ट्रॉफी खेल किस खेल से संबंधित है?
क्रिकेट
चेकमेट शब्द का संबंध किस खेल से है?
शतरंज
मुंडा विद्रोह का नेता कौन था?
बिरसा
चाय के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन सी है?
लेटराइट मिट्टी
घोड़ा दागने की प्रथा की शुरुआत किसने की थी?
अलाउद्दीन खिलजी ने
भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई?
1966-67
सर्वप्रथम भारतवर्ष का जिक्र किस अभिलेख में हैं?
हाथीगुंफा
जैन धर्म के संस्थापक एवं प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
ऋषभदेव
कल्हण द्वारा रचित पुस्तक कौन सी हैं जिसका संबंध कश्मीर के इतिहास से है?
राजतरंगिणी
भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है?
समुद्रगुप्त को
नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने ने की थी?
कुमार गुप्त
भारत में सर्वप्रथम शिलालेख का प्रचलन किसने करवाया?
अशोक
लिंग पूजा का पहला स्पष्ट वर्णन किस्मे मिलता है?
मत्स्य पुराण में
कौन से बौद्ध संगीति के बाद बौद्ध धर्म में दो भागों हीनयान और महायान में विभाजित हो गई?
चतुर्थ बौद्ध संगीति के बाद
डाक प्रथा का प्रचलन किस शासक ने करवाई?
डाक प्रथा का प्रचलन शेरशाह सूरी ने करवाई
भोजन की ऊर्जा को किससे मापा जाता है?
कैलोरीज में
उबलते जल के अपेक्षा आग से जलन अधिक महसूस होती है क्यों?
जल की अपेक्षा भाप की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
राकेट कौन से सिद्धांत पर कार्य करता है?
संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
डायनामाइट बनाने में किस द्रव का प्रयोग किया जाता है?
नाइट्रोग्लिसरीन
तारे टिमटिमाते हैं तथा पानी के अंदर रखी छड़ी टेढ़ा दिखाई पड़ता है?
प्रकाश के अपवर्तन के कारण
जंग लगने पर लोहे का भार क्या होता है?
बढ़ता है
बिजली से लगी आग बुझाने में कौन सा अग्निशामक प्रयुक्त होता है?
कार्बन टेट्राक्लोराइड
सोडा वाटर बनाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है?
कार्बन डाइऑक्साइड
संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे?
11 दिसंबर 1946 को डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष निर्वाचित हुए
संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है?
संविधान की प्रस्तावना को संविधान की कुंजी कहा जाता है
संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे
संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई थी
संविधान सभा का पिता कह कर किसे पुकारा जाता है?
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा का पिता कह कर पुकारा जाता है