छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

  • छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 2500 से बढ़ाकर ₹4000 प्रति मानक बोरा कर दी गई है
  • देशभर में चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के 2 जिले को शामिल किया गया है जिसमें पहला जिला रायपुर जिला का धरसीवा तथा दूसरा बालोद जिला का गुरूर है यह योजना जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है
  • नीति आयोग द्वारा जारी किए गए आकांक्षी जिलों की सूची में सर्वाधिक सुधार वाला जिला कोंडा गांव है
  • छत्तीसगढ़ में गांधी पद विचार यात्रा का आयोजन 4 से 10 अक्टूबर 2019 को कंडेल से रायपुर तक पदयात्रा किया गया
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा EDUSAT नेटवर्क के माध्यम से PET के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का अध्यापन के लिए प्रसारण किया जाएगा यह प्रसारण राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र द्वारा किया जाएगा
  • पिंगला पुनर्वास केंद्र जहां जंगली हाथियों का डेरा है एवं उसे भगाने के लिए कुमकी हाथियों को रखा गया है सूरजपुर जिले में है
  • छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर नगर पालिका को स्वच्छता में विशिष्ट पहल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला
  • राज्य का पहला गोकास्ट धनेली में बनाया जाएगा
  • ग्राम रक्षा समिति योजना ग्रामीण क्षेत्रों में एवं पुलिस जनमित्र योजना शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है यह दोनों योजना पुलिस वालों को के मध्य संपर्क बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं
  • छत्तीसगढ़ राज्य के विद्युत मंडल में पांच कंपनियों की एकीकरण किया जा रहा है
  • छत्तीसगढ़ राज्य के जनावल क्षेत्र में यूरेनियम खनन की मंजूरी दे दी गई है यह क्षेत्र सूरजपुर जिले में है
  • छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एलिफेंट रिजर्व बनाने की सरकार की योजना है कोरबा के लेमरू में यह रिजर्व बनाया जाएगा लेमरू क्षेत्र 450 वर्ग किलोमीटर में फैला है 280 हाथियों को यहां रखा गया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के 13 मंत्री के रूप में अमरजीत भगत को चुना गया उन्हें छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण एवं योजना और आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग दिया गया
  • छत्तीसगढ़ राज्य में चर्चित लोकवाणी रेडियो कार्यक्रम है इसका प्रसारण राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाता है 11 अगस्त 2019 को इसका पहला प्रसारण हुआ जिसका विषय खेती व ग्रामीण विकास था
  • डेरी गडई रस्म छत्तीसगढ़ के बस्तर दशहरा मैं मनाया जाते हैं रथ निर्माण के लिए यह रस्म मनाया जाता है सिरहा सार भवन दंतेवाड़ा में गांव बेरिंग पाल से लाई गई साल वृक्ष की लकड़ी से अंडे व मुंगरी मछली की बलि देकर यह रस्म प्रारंभ किया जाता है
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में बनाए जाने की घोषणा की गई
  • छत्तीसगढ़ को भारत सरकार की ई पंचायत अवॉर्ड में तीसरा स्थान दिया गया
  • रेलवे स्टेशन स्वच्छता रैंकिंग में टॉप टेन स्थान पर जगह बनाने वाला है रेलवे स्टेशन रायपुर है
  • मोनिका इजारदार जिन्हें अभी अमेरिकी यूनिवर्सिटी में जगह दी गई है उन्हें टॉयलेट मैडम के उपनाम से जाना जाता है स्वच्छ भारत मिशन में मोनिका इजारदार ने उल्लेखनीय काम किया है जिसके लिए इनको टॉयलेट मैडम के रूप में जाना जाता है मोनिका इजारदार रायगढ़ की रहने वाली हैं
  • राज्य का पहला रोजगार मॉडल करियर सेंटर बलरामपुर जिले में निर्माण किया जा रहा है
  • नवगठित छत्तीसगढ़ आदिवासी सलाहकार परिषद का अध्यक्ष मुख्यमंत्री को बनाया जाएगा
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गांधी मीमांसा पुस्तक का विमोचन ग्राम कंडेल से किया इस पुस्तक के रचयिता पंडित रामदयाल तिवारी संपादक आशीष ठाकुर प्रकाशन संस्कृति विभाग के सहयोग से हरी ठाकुर द्वारा
  • धमतरी जिले के मॉडमसिल्ली बांध को बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर रखे जाने की घोषणा की गई है यह घोषणा गांधी विचार पदयात्रा के दौरान की गई यह एशिया का पहला साइफन बांध है
  • यूरोप की सबसे बड़ी पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रुस पर भारत का तिरंगा लहराने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला यासी जैन है यासी जैन रायगढ़ की रहने वाली है
  • कौन बनेगा करोड़पति में छत्तीसगढ़ राज्य से शामिल होने वाली महिला चित्ररेखा राठौर है चित्रलेखा राठौर कोरबा जिले की रहने वाली है जिन्होंने 6.40 लाख का इनाम जीता
  • छत्तीसगढ़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 2 विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है इस प्राधिकरण के लिए दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है सरई पाली के विधायक किस्मत लाल नंद तथा सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डूंगर गांव के विधायक दिलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है
  • छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 20 वे साल मिला छत्तीसगढ़ पुलिस को अपना प्रतीक चिन्ह छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 19 साल 7 महीने बाद प्रदेश की पुलिस को राज्य शासन से प्रतीक चिन्ह मिला है इस प्रतीक चिन्ह को पुलिस मुखिया डीजीपी से लेकर सिपाही तक अपनी वर्दी में लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं प्रतीक चिन्ह की खासियत ढाल लोकतंत्र संविधान एवं संपूर्ण प्रभुत्व की ढाल है ढाल का सुनहरा बॉर्डर कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान करने की अद्भुत परंपरा के प्रकाश का प्रतीक ढाल का गहरा नीला रंग अपार धैर्य सहनशक्ति जीजिविषा संवेदनशीलता और गंभीरता का प्रतीक अशोक चिन्ह हमारा राष्ट्रीय चिह्न जो सत्यमेव जयते का उद्घोष करता है जो हमारी शान और सम्मान का प्रतीक है सूर्य रूपी प्रगति चक्र सूर्य यूपी चक्र उसकी खेलती हुई किरने आबाद विकास और श्रेष्ठ जीवन का प्रतीक जिसे सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश पुलिस कटिबद्ध है bison horn नक्सलवाद आतंकवाद और अपराधों से देश और समाज की रक्षा करने के लिए अपरिमित बल रण कौशल परित्राणाय साधुनाम छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए वाक्य परित्राणाय साधुनाम का महामंत्र जो सबको अपने परम कर्तव्य का बोध कराता है इस वाक्य का चयन तत्कालीन एडीजी राजीव माथुर की कमेटी ने किया था

Leave a Comment