Deputy Commissioner Shimla Recruitment 2021 | डिप्टी कमिश्नर शिमला भर्ती 2021 (Office of the Deputy Commissioner Shimla) के द्वारा भारत के महिला पुरुष अभ्यर्थी से जो नौकरी करने के इच्छुक है राज्यों के अलग-अलग विभागों, राजस्व व निगमों में रिक्त पदों हेतु सीधी भर्ती रोजगार समाचार के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दी गयी है सरकारी नौकरी पाने की सपना देख रहे है तो इन पदों के लिए डिप्टी कमिश्नर शिमला नौकरी 2021 के लिए Deputy Commissioner Shimla New Employmet News Jobs प्रकाशित किया है नौकरी से जुडी सारी विज्ञापन इस पोस्ट में नीचे दिए हुए जिनके बारे में पढ़ना ना भूले।

इस भर्ती Deputy Commissioner Shimla Recruitment 2021 सूचना से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान,परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी Currentgkquiz.in के इस पोस्ट में दी गयी है।
Deputy Commissioner Shimla Recruitment 2021
विभाग का नाम | Office of the Deputy Commissioner Shimla |
पद का नाम | चालक, तृतीय श्रेणी, चपरासी, बस्ता बरदार (Driver, Class III, Peon, Basta Bardar) |
रिक्त पदों की संख्या | 31 पद |
सैलरी | ₹ निर्देशित नहीं है |
अनुभव | जरुरी नहीं है |
नौकरी का प्रकार | राज्य सरकार |
नौकरी करने का स्थान | शिमला |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 10-12-2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://hpshimla.nic.in/ |
शैक्षणिक योग्यता :- इस डिप्टी कमिश्नर शिमला भर्ती 2021 में शेक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में 8वीं, 10वीं पास डिग्री होना चाहिए। ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास + पहाड़ी इलाकों में भारी/हल्के वाहनों के चलने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें।
इन्हे भी पढ़े > Latest Computer Job in Railway | कंप्यूटर पास के लिए रेलवे नौकरी
आयु सीमा :- इस Deputy Commissioner Shimla jobs 2021 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2021 को 18-45 वर्ष।सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
चयन प्रक्रिया :- इस Deputy Commissioner Shimla Notification 2021 के लिए चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
इन्हे भी पढ़े >collector office job vacancy 2021 | कलेक्टर कार्यालय नौकरी 2021
वेतनमान :- इस डिप्टी कमिश्नर शिमला भर्ती 2021 में सैलरी ₹ ₹ निर्देशित नहीं है सैलरी की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है।
आवेदन शुल्क :- इस Deputy Commissioner Shimla online form 2021 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुल्क चालक (एससी) के पद के लिए ₹300/- ,चालक के पद के लिए (एससी (आईआरडीपी)) ₹200/- ,चालक के पद के लिए (एससी (पूर्व सैनिक / डब्ल्यूएफएफ / महिला) कोई शुल्क नहीं ,चपरासी/बस्ता बरदार (यूआर) के पद के लिए ₹200/- ,चपरासी/बस्ता बरदार (एससी/ईडब्ल्यूएस/सामान्य आईआरडीपी, एससी आईआरडीपी, ओबीसी और एसटी) के पद के लिए ₹100/- ,चपरासी/बस्ता बरदार के पद के लिए (H.P./WFF/PwD और महिला के भूतपूर्व सैनिक) कोई शुल्क नहीं सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे।
ऐसे करें आवेदन :- इस भर्ती के लिये इच्छुक व पात्र उम्मीदवार जो भर्ती हेतु अहर्ता मापदण्ड की पात्रता रखते है निर्धारित प्रारूप में शैक्षणिक एवं आवश्यक दस्तावेजों की आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है।
Office of the Deputy Commissioner Shimla की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।
Deputy Commissioner Shimla Recruitment 2021 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
एक नई पेज में Deputy Commissioner Shimla Job Online Form ओपन हो जायेगा।
यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
बोर्ड की तरफ से मंगाई गई डाक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
Deputy Commissioner Shimla Recruitment 2021 आवेदन शुल्क जमा करें।
सम्पूर्ण जानकारी एक बार चेक कर ले Submit पर क्लिक करें।
आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रख ले।
सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
(1) .आवेदक के पास संबंधित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए
(2) आवेदक के पास पहचान के लिए आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड इत्यादि होना चाहिए
(3) आवेदक के पास जाति के प्रमाण हेतु जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
(4) आवेदक को अपने निवास के प्रमाण हेतु निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
(5) आवेदक के पास अपने जन्म का प्रमाण हेतु जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
(6) आवेदक के पास सबसे महत्वपूर्ण रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र होना चाहिए
नवीनतम सरकारी नौकरी अधिसूचना
- CESC Mysore Apprentice Vacancy 2022 | चामुंडेश्वरी विद्युत आपूर्ति निगम भर्ती 2022
- PSSSB Excise Tax Inspector Vacancy 2022 | पीएसएसएसबी आबकारी कर निरीक्षक भर्ती 2022
- RRCAT Vacancy 2022 | राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भर्ती 2022
- Cochin Shipyard Limited Vacancy 2022 | कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती 2022
- Rajasthan RPSC Occupational Therapist Vacancy 2022 | राजस्थान लोक सेवा आयोग ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती 2022
महत्वपूर्ण लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म | क्लिक करें |
आवेदन लिंक | क्लिक करें |
आधिकारिक विज्ञापन नोटिफिकेशन PDF | क्लिक करें |
महत्वपूर्ण सूचना :- Deputy Commissioner Shimla Recruitment 2021 से जुडी सभी दस्तावेजों और ऑफिसियल विज्ञापन देखना ना भूले सरकारी नौकरी के लिए नियमित रूप से हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
इन्हे भी पढ़े > Latest Daily wages jobs Online | दैनिक वेतन भोगी नौकरी 2021
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 10-12-2021
इन्हे भी पढ़े >High court jobs | हाईकोर्ट जॉब्स
सोशल मीडिया ग्रुप
करेंट जीके क्विज में आप प्रतिदिन नए नए तरह की जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, सिलेबस, टाइम टेबल की जानकारी और परीक्षा परीक्षा परिणाम की जानकारी ले सकते है।
Leave a Comment