भारतीय संसद पर हमला का वर्णन – Description of attack on Indian Parliament , भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला ,संसद पर हमला , संसद हमले के शहीद ,
भारतीय संसद पर हमला का वर्णन – Description of attack on Indian Parliament
भारतीय संसद पर हमला |
• कब : 13 दिसंबर, 2001 |
• स्थान : नई दिल्ली, भारत |
• हमले का प्रकार : मास शूटिंग तथा आत्मघाती बम विस्फोट। |
• शहीद हुए : 6 पुलिसकर्मी, 2 संसद सुरक्षाकर्मी, और एक बागवान (माली)। |
• मारे गए : 05 आंतकवादी। |
• हमले के जिम्मेवार : लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संगठन। |
• निष्कर्ष के बाद, जांच एजेंसी ने 14 मई 2002 में चार मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 (भारत) की धारा 173 के तहत रिपोर्ट दर्ज की । भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए और आतंकवाद निरोधक अधिनियम, 2002 (पोटा), तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत उन पर निर्दिष्ट सत्र न्यायालय द्वारा मुकदमा दायर किया । इस विशेष न्यायालय की अध्यक्षता एसएन ढींगरा ने की थी । |
• मुकदमे का समापन : रिकार्ड 6 महीने में । |
• श्रेय : दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों, एसीपी राजबीर सिंह और मोहन चंद शर्मा को इस मामले में प्रथम दृष्टया सबूत जुटाने का श्रेय दिया गया था। परन्तु दुर्भाग्य से ये दोनों अधिकारी वर्तमान में हमारे बीच नहीं है। |
भारतीय संसद पर हमला का वर्णन – Description of attack on Indian Parliament के आलावा लेटेस्ट सरकारी नौकरी इस तरह से है
इसे भी पढ़े > महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स दिसंबर 2020 – Important Current Affairs December 2020
इसे भी पढ़े >भारत में प्रथम से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
भारतीय संसद पर हमला का वर्णन – Description of attack on Indian Parliament के आलावा लेटेस्ट सरकारी नौकरी इस तरह से है
इसे भी पढ़े > साप्ताहिक करेंट अफेयर्स दिसम्बर 2020 -Weekly Current Affairs December 2020
इसे भी पढ़े >भारतीय रेलवे जोन के मुख्यालय की सूची – list of headquarters of Indian railway zone
इसे भी पढ़े > भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल की सूची हिंदी में
हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
current gk quiz में प्रतिदिन प्रकाशित की जाने वाली पोस्ट
करंट जीके क्वीज(currentgkuiz.in) पोर्टल में प्रतिदिन पुरे भारत की प्रकाशित होने वाली अलग अलग राज्यों, जिलों की रोजगार (JOB), सरकारी नौकरी , सामान्य ज्ञान, ताजा करंट अफेयर्स , भारतीय इतिहास ,भूगोल,विज्ञान,गणित,रेलवे,यूपीएससी,कर्मचारी चयन आयोग आदि भर्ती परीक्षा आदि में पूछे जाने वाले में से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जो सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वह आपको इस पोस्ट के अंदर जानकारी मिल जाएगी यह पोस्ट पोर्टल जॉब और जीके से संबंधित है जिसमें आपको सभी प्रकार के जॉब और जीके की जानकारी प्रतिदिन मिलती रहेगी।