लेटेस्ट करंट अफेयर्स 23दिसंबर 2020– Latest Current Affairs 23 december 2020 , 23 दिसंबर 2020 करंट अफेयर्स क्या है , करंट अफेयर्स दिसंबर 2020
लेटेस्ट करंट अफेयर्स 23दिसंबर 2020– Latest Current Affairs 23 december 2020
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर जितने लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है-50 लाख रुपये |
• हाल ही में जिस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की- अमेरिका |
• राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) जिस दिन मनाया जाता है-22 दिसंबर |
• भारत ने वायुसेना की निगरानी क्षमता में सुधार करने के लिए जितने नए ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ (AEW&C) का निर्माण करने का फैसला लिया है-6 |
• भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे मुक्केबाजी विश्व कप में जो पदक अपने नाम कर लिया- स्वर्ण पदक |
• जिस देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है- चीन |
• हाल ही में जिस राज्य में बंदरों के लिये एक बचाव और पुनर्वास केंद्र (Monkey Rehabilitation Centre) की स्थापना की गई है- तेलंगाना |
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और भूमि संबंधी विवादों को रोकने हेतु एक विशेष अभियान ‘Varasat’ की शुरूआत की है- उत्तर प्रदेश |
• भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में जिस बैंक पर लगे प्रतिबंधों को तीन महीने और आगे बढ़ा दिया है- पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव |
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने जिस राज्य में आधारभूत परियजनाओं के विकास के लिए 42 लाख डॉलर के प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के समझौते पर हस्ताक्षर किए- त्रिपुरा |
लेटेस्ट करंट अफेयर्स 23दिसंबर 2020– Latest Current Affairs 23 december 2020 के आलावा लेटेस्ट सरकारी नौकरी इस तरह से है
इसे भी पढ़े > लेटेस्ट करंट अफेयर्स 24 दिसंबर 2020– Latest Current Affairs 24 december 2020
इसे भी पढ़े >जनरल साइंस इम्पोर्टेन्ट फैक्ट
लेटेस्ट करंट अफेयर्स 23दिसंबर 2020– Latest Current Affairs 23 december 2020 आलावा लेटेस्ट सरकारी नौकरी इस तरह से है
इसे भी पढ़े >रेलवे परीक्षा के लिए कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
इसे भी पढ़े >upsc परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स 2020
इसे भी पढ़े >विश्व इतिहास के प्रश्न उत्तर हिंदी में
हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
current gk quiz में प्रतिदिन प्रकाशित की जाने वाली पोस्ट
करंट जीके क्वीज(currentgkuiz.in) पोर्टल में प्रतिदिन पुरे भारत की प्रकाशित होने वाली अलग अलग राज्यों, जिलों की रोजगार (JOB), सरकारी नौकरी , सामान्य ज्ञान, ताजा करंट अफेयर्स , भारतीय इतिहास ,भूगोल,विज्ञान,गणित,रेलवे,यूपीएससी,कर्मचारी चयन आयोग आदि भर्ती परीक्षा आदि में पूछे जाने वाले में से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जो सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वह आपको इस पोस्ट के अंदर जानकारी मिल जाएगी यह पोस्ट पोर्टल जॉब और जीके से संबंधित है जिसमें आपको सभी प्रकार के जॉब और जीके की जानकारी प्रतिदिन मिलती रहेगी।