
National Metallurgical Laboratory Recruitment 2021 | राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला भर्ती 2021 (National Metallurgical Laboratory) के द्वारा भारत के महिला पुरुष अभ्यर्थी से जो नौकरी करने के इच्छुक है राज्यों के अलग-अलग विभागों, राजस्व व निगमों में रिक्त पदों हेतु सीधी भर्ती रोजगार समाचार के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दी गयी है सरकारी नौकरी पाने की सपना देख रहे है तो इन पदों के लिए राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला नौकरी 2021 के लिए National Metallurgical Laboratory New Employmet News Jobs प्रकाशित किया है नौकरी से जुडी सारी विज्ञापन इस पोस्ट में नीचे दिए हुए जिनके बारे में पढ़ना ना भूले।
इस भर्ती National Metallurgical Laboratory Recruitment 2021 सूचना से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान,परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी Currentgkquiz.in के इस पोस्ट में दी गयी है।
National Metallurgical Laboratory Recruitment 2021
विभाग का नाम | राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला |
पद का नाम | ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice), तकनीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentice) |
रिक्त पदों की संख्या | 19 पद |
सैलरी | 8000-12,000/- रूपये प्रतिमाह |
अनुभव | जरुरी नहीं है |
नौकरी का प्रकार | राज्य सरकार |
नौकरी करने का स्थान | पुरे भारत में |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 01-11-2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.nmlindia.org/ |
शैक्षणिक योग्यता :- इस राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला भर्ती 2021 में शेक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों को आईटीआई, स्नातक डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा। शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें।
इन्हे भी पढ़े > Latest Computer Job in Railway | कंप्यूटर पास के लिए रेलवे नौकरी
आयु सीमा :- इस National Metallurgical Laboratory jobs 2021 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु सीमा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18-24 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
चयन प्रक्रिया :- इस National Metallurgical Laboratory Notification 2021 के लिए चयन प्रकिया मेरिट लिस्ट (Merit List), साक्षरता (Interview) प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
इन्हे भी पढ़े >collector office job vacancy 2021 | कलेक्टर कार्यालय नौकरी 2021
वेतनमान :- इस राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला भर्ती 2021 में सैलरी 8000-12,000/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से देना होगा। नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है। सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी नहीं है अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है।
आवेदन शुल्क :- इस National Metallurgical Laboratory Online form 2021 भर्ती के लिए के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन :- इस भर्ती के लिये इच्छुक व पात्र उम्मीदवार जो भर्ती हेतु अहर्ता मापदण्ड की पात्रता रखते है निर्धारित प्रारूप में शैक्षणिक एवं आवश्यक दस्तावेजों की आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है।
National Metallurgical Laboratory की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।
National Metallurgical Laboratory Recruitment 2021 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
एक नई पेज मेंNational Metallurgical Laboratory Job Online Form ओपन हो जायेगा।
यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
बोर्ड की तरफ से मंगाई गई डाक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
National Metallurgical Laboratory Recruitment 2021 आवेदन शुल्क जमा करें।
सम्पूर्ण जानकारी एक बार चेक कर ले Submit पर क्लिक करें।
आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रख ले।
सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
(1) .आवेदक के पास संबंधित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए
(2) आवेदक के पास पहचान के लिए आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड इत्यादि होना चाहिए
(3) आवेदक के पास जाति के प्रमाण हेतु जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
(4) आवेदक को अपने निवास के प्रमाण हेतु निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
(5) आवेदक के पास अपने जन्म का प्रमाण हेतु जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
(6) आवेदक के पास सबसे महत्वपूर्ण रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र होना चाहिए
नवीनतम सरकारी नौकरी अधिसूचना
- Uttrakhand Technical Recruitment 2021 | उत्तराखंड तकनीकी भर्ती 2021
- TKDL Recruitment 2021 | पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी भर्ती 2021
- UCIL Recruitment 2021 | यूसीआईएल भर्ती 2021
- Forest Department Goa Recruitment 2021 | वन विभाग गोवा भर्ती 2021
- Department Of Atomic Energy Recruitment 2021 | परमाणु ऊर्जा विभाग भर्ती 2021
- NHM Bhandara Staff Nurse Recruitment 2021 | एनएचएम भंडारा स्टाफ नर्स भर्ती 2021
महत्वपूर्ण लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म | क्लिक करें |
आवेदन लिंक | क्लिक करें |
आधिकारिक विज्ञापन नोटिफिकेशन PDF | क्लिक करें |
महत्वपूर्ण सूचना :- National Metallurgical Laboratory Recruitment 2021 से जुडी सभी दस्तावेजों और ऑफिसियल विज्ञापन देखना ना भूले सरकारी नौकरी के लिए नियमित रूप से हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
इन्हे भी पढ़े > Latest Daily wages jobs Online | दैनिक वेतन भोगी नौकरी 2021
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 10-10-2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 01-11-2021
इन्हे भी पढ़े >High court jobs | हाईकोर्ट जॉब्स
सोशल मीडिया ग्रुप
करेंट जीके क्विज में आप प्रतिदिन नए नए तरह की जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, सिलेबस, टाइम टेबल की जानकारी और परीक्षा परीक्षा परिणाम की जानकारी ले सकते है।
Leave a Comment