प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एवं जनरल नॉलेज की जानकारी रखने वाले ऐसे अभ्यर्थियों जो ज्वालामुखी से संबंधित प्रश्न उत्तर की जानकारी चाहते हैं ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हम अपने इस पोस्ट में Volcanoes questions and answers in hindi | jwalamukhi प्रश्न और उत्तर हिंदी में की जानकारी दे रहे हैं यह प्रश्न उत्तर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में jwalamukhi अधिकतर पूछे जाते हैं इस कारण से यह प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

ज्वालामुखी किसे कहते है और इसके प्रकार
ज्वालामुखी भू-पटल पर वे छिद्र या विविर हैं जिनसे मैग्मा, जलवाष्प, गैस व राख का उदगार होता रहता है।
ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं – सक्रिय ज्वालामुखी, सुषुप्त ज्वालामुखी, मृत ज्वालामुखी। उदगार के समय भू-गर्भ में उपस्थित तरल पदार्थ को मैग्मा कहा जाता है। जब ये मैग्मा पृथ्वी की सतह पर फ़ैल जाता है तो इसे लावा कहा जाता है।
बहार हवा में बिखड़ा हुआ लावा जल्द ही ठंडा होकर छोटे-छोटे ठोस टुकड़ों में बदल जाते है, उसे सिन्डर कहते है. ज्वालामुखी से निकले हुए गैसों में वाष्प की प्रतिशत अधिक होता है, इसलिए, यह लालनुमा देखने में प्रतीत होता है ।
Volcanoes questions and answers in hindi | jwalamukhi प्रश्न और उत्तर हिंदी में
प्रश्न .भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौनसा है?
उत्तर बैरन द्वीप भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है। यह द्वीप लगभग 3 किमी. में फैला है। यहां का ज्वालामुखी पहली बार 1787 में फटा था। यह द्वीप भारतीय व बर्मी टेकटोनिक प्लेटों के किनारे एक ज्वालामुखी श्रृंखला के मध्य स्थित है।
प्रश्न .ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर उदगार अवधि के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं- .
A) सक्रिय ज्वालामुखी
B) प्रसुप्त ज्वालामुखी
C) मृत या शांत ज्वालामुखी ।
प्रश्न . सक्रिय ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर वह ज्वालामुखी जिसके मुख से हमेशा धूल, धुआं, वाष्प, गैस, राख लावा इत्यादि पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं ।
प्रश्न . प्रसुप्त ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर वह ज्वालामुखी जिसका लंबे समय से उद्गार नहीं हुआ है लेकिन कभी भी यह सक्रिय हो सकता है ।
प्रश्न . किन पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं ?
उत्तर नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्र
प्रश्न . मृत या शांत ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर ऐसे ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल में कोई उद्गार नहीं हुआ है और न ही दोबारा सक्रिय होने की संभावना होती है।
प्रश्न . ओजस डेल सालाडो कहां स्थित है ?
उत्तर एंडीज पर्वतमाला में(अर्जेंटीना-चीली देश की सीमा पर)
प्रश्न . एयर बस ज्वालामुखी कहां स्थित है ?
उत्तर आंटार्कटिका महाद्वीप
प्रश्न . सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप किस स्थान पर है ?
उत्तर .अंडमान-निकोबार
प्रश्न . कौन-से महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है ?
उत्तर .ऑस्ट्रेलिया .
प्रश्न . विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है ?
उत्तर कोटोपैक्सी (इक्वेडोर)
प्रश्न . एल मिस्टी ज्वालामुखी कहां है ?
उत्तर पेरू
प्रश्न . विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी वाला देश कौन सा है ?
उत्तर फिलीपाइन द्वीप समूह
प्रश्न . पेले के बाल’ का संबंध किससे है ?
उत्तर हवाई तुल्य ज्वालामुखी से ।
प्रश्न . धरती के नीचे ज्वालामुखी के तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
उत्तर मैग्मा .
प्रश्न . गेसर का संबंध किससे है ?
उत्तर गेसर गर्म जलस्त्रोत होते हैं जिसका संबंध ज्वालामुखी क्रिया से है ।
प्रश्न . घुंआरे क्या है ?
उत्तर वह छिद्र जिसके सहारे गैस तथा वाष्प निकला करती हैं।
प्रश्न . सोल्फतारा का क्या मतलब है ?
उत्तर ऐसे घुंआरे जिनसे अधिक मात्रा में गंधक का धुंआ निकलता है ।
प्रश्न . विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
उत्तर हवाई द्वीप का किलायू
प्रश्न . अलास्का की ‘दस सहस्त्र धूम्र घाटी’ का संबंध किससे है ?
उत्तर धुंआरों से ।
प्रश्न . कैल्डेरा किसे कहा जाता है ?
उत्तर पुराने ज्वालामुखी के ऊपरी सिरे पर बने क्रेटर को ।
प्रश्न . किन महादेशों के तटीय भागों में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी पाये जाते हैं ?
उत्तर अमेरिका और एशिया
प्रश्न . जापान का आसो का संबंध किससे है ?
उत्तर कॉल्डेरा
प्रश्न . ज्वालामुखी में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर 80-90 प्रतिशत
प्रश्न . विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
उत्तर ओजस डेल सालाडो
प्रश्न . फोसा मैग्ना क्या है ?
उत्तर जापान में ज्वालामुखी पर्वतों की श्रृखंला
प्रश्न . सिंडर किसे कहते हैं ?
उत्तर हवा में उड़ा हुआ लावा जब ठंडा होकर छोटे ठोस टुकड़ों में बदल जाता है तो उसे सिंडर कहते हैं ।
प्रश्न . संसार में सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी कौन-सा है ?
उत्तर एकांकागुआ (एंडीज पर्वतमाला)
प्रश्न . कॉल्डेरा का अर्थ क्या है ?
उत्तर इसका निर्माण क्रेटर के धंसाव या ज्वालामुखी के विस्फोटक उद्भेदन से होता है।
प्रश्न . सक्रिय ज्वालामुखी अधिकांश कहां पाया जाता है ?
उत्तर प्रशांत महासागर के तटीय भाग में । .
प्रश्न . किस ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है ?
उत्तर वल्केनियन
प्रश्न .प्रकृति का सुरक्षा वाल्व किसे कहा जाता है ?
उत्तर ज्वालामुखी
प्रश्न. धरती के ऊपर आने के बाद ज्वालामुखी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
उत्तर लावा .
प्रश्न . वर्तमान में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या कितनी है ?
उत्तर 500 से ज्यादा
प्रश्न . अंडमान-निकोबर का नारकोडम्म द्वीप कौन सा ज्वालामुखी है ?
उत्तर प्रसुप्त ज्वालामुखी
प्रश्न . अग्निवलय किसे कहते हैं ?
उत्तर प्रशांत के परिमेखला को ।
प्रश्न . ज्वालामुखी से निकलने वाले ठोस चट्टानों के टुकड़ों को क्या कहते हैं ?
उत्तर पायरोक्लास्ट
Volcanoes questions and answers in hindi | jwalamukhi प्रश्न और उत्तर हिंदी में के आलावा लेटेस्ट सरकारी नौकरी इस तरह से है
- IGNOU Junior Assistant Recruitment 2023 | इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में, Junior Assistant पदों पर भर्ती का मौका ऐसे करना होगा आवेदन
- CBI Apprentice Recruitment 2023 | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में, अपरेंटिस पदों पर भर्ती का मौका ऐसे करना होगा आवेदन
- BMRCL Recruitment 2023 | बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में, विभिन्न पदों पर भर्ती का मौका ऐसे करना होगा आवेदन
- WCD Vizianagaram Recruitment 2023 | महिला बाल विकास विजयनगरम में, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पदों पर भर्ती का मौका ऐसे करना होगा आवेदन
- APSC Assistant Engineer Recruitment 2023 | असम लोक सेवा आयोग में, Assistant Engineer पदों पर भर्ती का मौका ऐसे करना होगा आवेदन
current gk quiz में प्रतिदिन प्रकाशित की जाने वाली पोस्ट
करंट जीके क्वीज(currentgkuiz.in) पोर्टल में प्रतिदिन पुरे भारत की प्रकाशित होने वाली अलग अलग राज्यों, जिलों की रोजगार (JOB), सरकारी नौकरी , सामान्य ज्ञान, ताजा करंट अफेयर्स , भारतीय इतिहास ,भूगोल,विज्ञान,गणित,रेलवे,यूपीएससी,कर्मचारी चयन आयोग आदि भर्ती परीक्षा आदि में पूछे जाने वाले में से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जो सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं वह आपको इस पोस्ट के अंदर जानकारी मिल जाएगी यह पोस्ट पोर्टल जॉब और जीके से संबंधित है जिसमें आपको सभी प्रकार के जॉब और जीके की जानकारी प्रतिदिन मिलती रहेगी।
इन्हे भी पढ़े >How Many Vyanjan in Hindi | हिंदी में कुल कितने व्यंजन होते हैं
इन्हे भी पढ़े > Biology in Hindi Meaning | बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न
इन्हे भी पढ़े >paryayvachi shabd hindi | पर्यावरणवाची शब्द हिंदी
इन्हे भी पढ़े > प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सोशल मीडिया ग्रुप
करेंट जीके क्विज में आप प्रतिदिन जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, सिलेबस, टाइम टेबल की जानकारी और परीक्षा परीक्षा परिणाम की जानकारी ले सकते है।